-->
इसको के अधिकारी ने बांटा राहत सामग्री

इसको के अधिकारी ने बांटा राहत सामग्री

इसको के अधिकारी ने बांटा राहत सामग्री 

जमुई । आकाश राज
जमुई जिला मुख्यालय के सुदूर आदिवासी इलाका में इफको  द्वारा कोरोना महामारी  संकट में लक्ष्मीपुर,
बरहट प्रखंड के दजनो गांव
बलजोरा, कुसौना के संथाल आदिवासियों के बीच राहत सामग्रियों के दो सौ किट वितरणि किया गया । एक कीट में   5 किलो चावल , एक किलो  चूड़ा,  एक पैकेट मुढी,  साबुन एवं 200 मास्क का वितरण किया गया। इस वितरण  में इफको के आम सभा के सदस्य भास्कर सिंह  एवं समाजसेवी प्रिय रंजन सिन्हा, राष्ट्रपति से सम्मानित  नंदलाल सिंह, बृजेश सिंह राजपूत  इत्यादि  द्वारा कोविड-19बिच (कोरोना) से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा  जारी किए गए सावधानियो  के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग एवं बार-बार साबुन से हाथ धोना, सर्दी खांसी, बुखार होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने के संबंध में जानकारी दिया  गया ।

0 Response to "इसको के अधिकारी ने बांटा राहत सामग्री "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article