-->
कोरोना बीमारी से बचाव के लिए  इफको ने बांटा  सामान

कोरोना बीमारी से बचाव के लिए इफको ने बांटा सामान

कोरोना बीमारी से बचाव के लिए  इफको ने बांटा  सामान

जमुई । संजीव कुमार सिंह
जमुई के कोरोना बीमारीे से बचाव के लिए  इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार सहित कई अधिकारी ने गरीब, मजदूर लोगों के बीच गमछा, मास्क, साबुन एवं गुलकोन डी का वितरण किया गया । जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने भारत सरकार द्वारा जारी किए गए सावधानियों को शत-प्रतिशत अनुपालन करने का लोगों से अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि हम  लोग इस कोरोना विश्व महामारी में बचना है। कृषि कार्य महत्वपूर्ण है लेकिन इन कार्यों में अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। 
सोशल डिस्टेंस में लोगों से लगभग 1 मीटर की दूरी बनाए मास्क का प्रयोग करें। अपने हाथों को नियमित साबुन से साफ करें। किसी को सर्दी खांसी एवं बुखार के लक्षण हो तुरंत चिकित्सक से जांच कराए। वे गेहूं की कटाई खदान उर्वरक की लोडिंग अनलोडिंग अथवा कोई अन्य किसी कार्य में उन सभी सावधानियों को ध्यान में रखकर ही हम अपने बचाव कर सकते हैं एवं इस महामारी को फैलने से रोक सकते हैं। वितरण कार्यक्रम इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार, समिति के अध्यक्ष ,  विनोद कुमार सिंह, सुजीत कुमार, पंकज सिंह, नंदलाल सिंह मोहन सरदार, बबलू सिंह उपस्थित थे ।

0 Response to "कोरोना बीमारी से बचाव के लिए इफको ने बांटा सामान"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article