-->
किसानों को ऑनलाइन पास दे सरकारः नन्दलाल

किसानों को ऑनलाइन पास दे सरकारः नन्दलाल

किसानों को ऑनलाइन पास दे सरकारः नन्दलाल

जमुई । संजीव कुमार सिंह
किसानों को कृषि कार्य के लिए  ऑनलाइन पास नहीं  रहने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । राष्ट्रपति से सम्मानित जिले के समाजसेवी नन्द लाल सिंह ने जिले के वरिए अधिकारी से मांग किया है कि किसानों को पास की जरूरत है । पास नहीं रहने के कारण वे अपने समान को बाजार में नहीं बेच पा रहे हैं  ।  जब से देश  में लॉकडॉउन लगा है, तब से जिले के  किसानों के सामने लगातार समस्याएं बढ़ती जा रही है । जमुई जिले के  किसान अपनी कठिन परिश्रम के बल पर जिले सहित  बिहार के कई जिलों के थाली में सब्जी सहित अन्य के दाने परोसती है । उस किसान की हालत आज बद से बदतर हो गया है । जिलेवासियों का पेट भरने वाला अन्नदाता अपनी बहाली पर आंसू बहा रहा है । उन्होंने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए सरकार का सही समय पर लॉकडाउन का निर्णय स्वागत योग्य है जिससे कोरोना वायरस की बीमारी को फैलने से रोकने में भारत ने बहुत तत्परता दिखाई है।  रबी की फसल पक कर तैयार है। उस का काटने का उचित समय है। बीमारी और पुलिस की बर्बरता के कारण  फसल को किसान नहीं काट पा रहे है । इस स्थिति में फसल बर्बाद हो जाएगी। इस साल अतिवृष्टि, ओलावृष्टि की वजह से किसानों पर दोहरी मार पहले ही पड़ चुकी है। अब अगर फसल टाइम पर नहीं कट पाती है तो गरीब किसान अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाएगा। इस समय किसानों को फसल काटने के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं । तो उसे मंडी तक आना ले जाने में असमर्थ है। पैसों की कमी है। साथ ही खरीफ फसल की बुआई कैसे करें है। डीजल, खाद, बीज आदि नहीं मिल रहा है । उन्होंने कहा कि किसानो ने बैंक से फसल ऋण ले रखा है। करोना संकट को देखते हुए सरकार को ऋण अदायगी को 6 महीने के लिए टाल देना चाहिए। ब्याज में भी लाभ देना चाहिए। किसानो का खेती बारी एवं आवागमन हेतु ऑनलाइन पास बनवाने की भी जरूरत है जिससे उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े। किसानो को खाद, बीज, दवा और खेती में काम आने वाली मशीनों के कल पुर्जे के लिए कई जगह जाना होता है।

0 Response to "किसानों को ऑनलाइन पास दे सरकारः नन्दलाल"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article