-->
प्रवासी मजदूरों को किया जा रहा है जागरूक

प्रवासी मजदूरों को किया जा रहा है जागरूक

प्रवासी मजदूरों को किया जा रहा है जागरूक

जमुई।आकाश राज
जिले के विभिन्न शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की कोई मानसिक परेशानी न हो इसके लिए जिला मानसिक विभाग के टीम लगातार प्रवासियों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सदर अस्पताल में मौजूद जिला मानसिक विभाग की टीम सिकंदरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में बने शेल्टर होम जाकर प्रवासी मजदूरों को विभिन्न प्रकार की जानकारी से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया। टीम के सदस्य मो. साबिर आलम, उदय कुमार आदि ने बताया कि सिकंदरा बीडीओ बीणा कुमारी के साथ उन्होंने प्रखंड के लछुआड़, भुल्लो और सिकंदरा पंचायत में मौजूद शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी मजदूरों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उन्हें कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी दी।
साथ ही इस समय मानसिक तनाव से बचने के महत्व पर सुझाव भी दिया गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि टीम लगातार जिले के विभिन्न प्रखंड के पंचायत में बनाये गए शोल्टर होम सेंटर का भ्रमण कर वहां रह रहे प्रवासी मजदूरों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।

0 Response to "प्रवासी मजदूरों को किया जा रहा है जागरूक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article