
लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने कहा जरूरत पड़ने पर ' लॉक डाउन '
Wednesday
Comment
लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने कहा जरूरत पड़ने पर ' लॉक डाउन ' को लंबे समय तक बढ़ाना चाहिए "
जमुई । संजीव कुमार सिंहप्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल सांसद चिराग पासवान ने कहा अभी कोरोना वायरस से लड़ने का एक ही माध्यम है ' सोशल डिस्टेंसिंग ' इसलिए अगर जरूरत पड़े तो ' लॉक डाउन ' को लंबे समय तक बढ़ाना चाहिए । प्रधानमंत्री के साथ पक्ष और विपक्ष सांसदो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक चली। बैठक समाप्त होने पर जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा लगभग साढ़े तीन धंटे से भी अधिक समय तक बैठक चली। जो काफी सकारात्मक रही। आगे चिराग पासवान ने कहा हमलोगों ने प्रधानमंत्री को सुझाव दिया की इस कोरोना महामारी से लड़ने का अभी सोशल डिस्टेंसिंग ही एक उपाय है। इसलिए जरूरत पड़े तो अभी लॉक डाउन को और लंबा बढ़ाना चाहिए। हर किसी ने प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए हैं कठोर कदमों को सराहा । भविष्य में भी प्रधानमंत्री का साथ देने का सभी ने भरोसा दिया । लोक जन शक्ति पार्टी प्रधानमंत्री के हरेक फैसले के साथ मजबूती से खड़ी है और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती है ।
चिराग पासवान ने आगे कहा लगभग साढ़े तीन धंटे से अधिक समय तक चली बैठक अपने आप में दर्शाती है की हमारे प्रधानमंत्री कोरोना महामारी को लेकर कितने चिंतित और गंभीर है। प्रधानमंत्री ने हरेक राजनीतिक दलों से सलाह मांगी।
0 Response to "लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने कहा जरूरत पड़ने पर ' लॉक डाउन ' "
Post a Comment