
डीडीसी ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों
Thursday
Comment
डीडीसी ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया
जमुई ।आकाश राजगुरुवार को जमुई उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, सीडीपीओ के साथ भीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण को रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि 29 मार्च के बाद आने वाले सभी लोगों का डेटाबेस को चाकसू ऐप पर अपलोड किया जाए और उसका सतत जांच डॉक्टर के टीम से कराई जाए। चाकसू ऐप में राज्य सरकार द्वारा परिवर्तन किया गया है। इसके संबंध में जानकारी रवि कुमार IT मैनेजर द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि 26 मार्च के बाद आने वाले सभी लोगों के घर घर जाकर चाकसू ऐप पर उनकी जानकारी अपलोड किया जाए साथ ही उनका फोटो एवं जीपीएस लोकेशन भी अपलोड किया जाए. विकास आयुक्त ने बताया कि खाद्यान्न वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि केयर इंडिया के टीम द्वारा सभी पंचायतों में स्थापित आइसोलेशन सेंटर की जांच किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आइसोलेशन सेंटर को विधिवत संचालित किया जाए। लाॅकडाउन का पालन कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
0 Response to "डीडीसी ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों"
Post a Comment