
निशुल्क टेली मेडिकल काउंसलिंग की व्यवस्था शुरू
Sunday
Comment
निशुल्क टेली मेडिकल काउंसलिंग की व्यवस्था शुरू
जमुई । आकाश राजसमाजसेवी निर्मल कुमार सिंह ने जमुई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को लॉक डाउन में स्वास्थ्य के संबंध में हो रहे परेशानियों को ध्यान में रखते हुए निशुल्क टेली मेडिकल काउंसलिंग की व्यवस्था 12 अप्रैल से करने जा रहे हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चार डॉक्टरों से इस क्षेत्र के लोगों को विकट परिस्थिति में उपचार होगा।
उन्होंने कहा कि टेली मेडिकल काउंसलिंग की सुविधा प्रदान करनेके लिए डॉक्टर शहजाद एवं डॉक्टर सूची प्रसाद से फोन से बात की।
जमुई के जनता को मुफ्त मेडिकल टेली काउंसलिंग सुविधा देने हेतु हम सभी डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। निर्मल सिंह ने बताया कि मेडिकल टेली काउंसलिंग के सुविधा का लाभ सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक लिया जा सकता है। इसके लिए वे हमारे मोबाइल नंबर 92347 97065 पर संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा 19 अप्रैल तक लागू रहेगी। सुविधा देने वाले चार डॉक्टर डॉक्टर शहजाद अलम हृदय रोग विशेषज्ञ सह फिजीशियन पूर्व में ये फॉर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं जीबी पंत मेडिकल कॉलेज,दिल्ली में कार्य कर चुके हैं।
डाक्टर मुसर्रत अख्तर स्त्री रोग विशेषज्ञ पूर्व में ये अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं जीबी पंत हॉस्पिटल नई दिल्ली में कार्य कर चुके हैं। डॉ सूची प्रसाद सिंह छाती रोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन एवं डॉ सर्फ आलम दंत रोग विशेषज्ञ ।
0 Response to "निशुल्क टेली मेडिकल काउंसलिंग की व्यवस्था शुरू"
Post a Comment