
शराबियों ने चौकीदार को पीटकर किया जख्मी
Wednesday
Comment
शराबियों ने चौकीदार को पीटकर किया जख्मी
जमुई। आकाश राजपुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग जिले में शराबबंदी की ढोल पीट रहे हैं वही जिले में शराब कि कारोबार काफी फल-फूल रही है इसकी प्रमाण खैरा थाना क्षेत्र के तरीदाबिल गांव में मंगलवार की देर शाम खैरा थाना के चौकीदार सुखदेव पासवान को शराबियों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल चौकीदार खैरा थाना क्षेत्र के चांगोडीह गांव का रहने वाला बताया जाता है। तरीदाबिल गांव में गुरु मांझी, मेदनी मांझी, बच्चू मांझी सहित अन्य लोग शराब पी रहा था। ड्यूटी के दौरान चौकीदार सुखदेव पासवान घूम- घूम कर गांव का जायजा ले रहे थे तभी सभी लोगों ने चौकीदार को पकड़कर पिटाई कर दी। जिससे चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गया चौकीदार के बयान पर खैरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है फिलहाल घायल चौकीदार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
0 Response to "शराबियों ने चौकीदार को पीटकर किया जख्मी"
Post a Comment