
दुकान बंद कर जा रहे दो युवक को पिटा, मामला दर्ज
Wednesday
Comment
दुकान बंद कर जा रहे दो युवक को पिटा, मामला दर्ज
जमुई। आकाश राजहोली पर्व में खस्सी दुकान पर कार्य कर घर लौट रहे दो युवक की भछियार पासवान टोला के समीप जमकर पिटाई कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है। घायल युवक शहर के नीमारंग का मो. इरफान और सोनो गांव का रूस्तम बताया जाता है। घायल ने बताया कि वे लोग खस्सी की दुकान बंद कर नीमारंग जा रहे थे। जैसे ही भछियार पासवान टोला पहुंचे थे कि पासवान टोला के मोनू पासवान और सोनू पासवान सहित 15 लोगों ने उसे घेर लिया और नाम पूछकर उसे किचर लगाने लगे। तब वह लोग वहां से फरार होने की कोशिश की तो उक्त सभी लोगों ने दोनो युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों युवक घायल हो गया। आस-पास के लोगों घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उसका इलाज किया गया। बताया जाता है घायल दोनों युवक ने इस मामले में आवेदन देकर उक्त सभी लोगों पर मारपीट करने का आरोल लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
0 Response to "दुकान बंद कर जा रहे दो युवक को पिटा, मामला दर्ज"
Post a Comment