
घर से बुलाकर युवक की कर दी गई हत्या
Thursday
Comment
घर से बुलाकर युवक की कर दी गई हत्या
जमुई । आकाश राज
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनामा गांव में बुधवार की रात्रि लगभग 8 बजे धर्मेंद्र महतो के 22 वर्षिय पुत्र संदीप कुमार उर्फ़ मसूरी महतो को घर से बुलाकर सोनखर गांव के समीप अरहर खेत में पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। चंद्रदीप थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक को किसी ने मोबाइल से कॉल करके बुलाया वह अलीगज से अपने साथियों के साथ आया और वापस घर जा रहा था । तभी यह घटना घटी , वही दो लड़के गांव जाकर इसकी सूचना दी। कुछ ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि गांव के मनोहर चौधरी के साथ गया था ,जहाँ उसकी हत्या कर दी गई और उसी ने फोन से परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप थानाध्यक्ष देर रात लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू जमुई भेज दिया।
0 Response to "घर से बुलाकर युवक की कर दी गई हत्या "
Post a Comment