
कोरोना वायरस की तैयारी का डीएम ने किया समीक्षा
Thursday
Comment
कोरोना वायरस की तैयारी का डीएम ने किया समीक्षा
जमुई। संजीव कुमार सिंहकलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरूवार को कोरोना वायरस की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम धर्मेंद्र कुमार ने की। बैठक में डीएम श्री कुमार ने कोरोना वायरस की तैयारियों का समीक्षा किया। इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर चुकी है। सदर अस्पताल में अलग से एक वार्ड भी बनाया गया है। साथ ही प्रचुर मात्रा में दवा और मास्क भी उपलब्ध है। साथ ही जिला टास्क फोर्स का भी गठन कर लिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों पर नजर रखने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है। वहीं डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जमुई जिला में किसी भी संक्रमण होने की कोई सूचना फिलवक्त नहीं है। लेकिन लोगों के बीच कोरोना को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैली हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। जब लोग जागरूक नहीं होंगे तब ऐसे बीमारियों से बचाव संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस को लेकर एक टीम का गठन करें जिसमें पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को शामिल किया जाए। इस सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की ओर से एवं अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का कार्य करें ताकि लोगों तक कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर डीडीसी अरूण कुमार ठाकुर, सीएस डा. विजयेंद्र सत्यर्थी, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, मो. शमीम अख्तर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
कोरोना वायरस से बचाव के सरल उपाय :
बताया गया कि कोरोना वायरस एक नई बीमारी है जो आज कल चीन में फैल रही है और अन्य देशों को भी प्रभावित कर रही है। यह एक फ्लू जैसी बीमारी है, जिसके लक्षण खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि है। उन्होंने कहा कि यदि आप पिछले 15 दिनों में चीन से लौटे है या कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए है तो आप निम्न बातों को अपनाने का कार्य करें। जिसमें अगले 14 दिनों के लिए सब के साथ संपर्क समिति करें और अलग कमरे में सोयें, छींकते और खांसते समय नाक और मुंह ढ़कें, नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं, जिस व्यक्ति में खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो उससे दूरी बनाएं आदि है।
0 Response to "कोरोना वायरस की तैयारी का डीएम ने किया समीक्षा"
Post a Comment