
बालू लदे टिपर के ठोकर से बाईक सबार पति पत्नी व बच्चे जख्मी पति की हालत गंभीर
Thursday
Comment
बालू लदे टिपर के ठोकर से बाईक सबार पति पत्नी व बच्चे जख्मी
पति की हालत गंभीर
जमुई। लक्ष्मीपुर। कमलगुरुवार के सबेरे लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र में बालू लदे टिपर के धक्के से बाईक सबार पति पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी का नाम कैलाश साह पत्नी बबली देवी और चार वर्ष का लड़का पियूष कुमार शामिल है। जिसमें जख्मी कैलाश को एक पैर गंवानी पड़ा। जबकि पत्नी और बच्चे जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना थानाक्षेत्र के एन एच 333 पर शिरू दान बाबा स्थान के समीप घटना उस समय हुई जब कैलाश पत्नी और बच्चे के साथ इलाज के लिए घर गौरा से लक्ष्मीपुर आ रहा था। जिसे पीछे से बालू लदे एक टिपर ने जोरदार धक्का मार दिया। टिपर को पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही ठोकर से हुए जख्मी तीनों को इलाज के लिए जमुई भेज दिया।
0 Response to "बालू लदे टिपर के ठोकर से बाईक सबार पति पत्नी व बच्चे जख्मी पति की हालत गंभीर"
Post a Comment