
जमुई शहर में नहीं हो रहा है जिलाधिकारी के आदेश का पालन हर दिन की तरह आज भी खुल रहे हैं मॉल
Thursday
Comment
जमुई शहर में नहीं हो रहा है जिलाधिकारी के आदेश का पालन हर दिन की तरह आज भी खुल रहे हैं मॉल
जमुई । संजीव कुमार सिंहकोरोना संक्रमण के कहर से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए केन्द्र सरकार,
बिहार सरकार से लेकर जिला प्रशासन एडी चोटी एक किए हुए हैं । इस बिमारी से बचने के लिए स्कूल, काॅलेज , जिले के सभी कोचिंग सेंटर व माॅल को भी बंद करने का निर्देश दिया गया । बिहार महामारी, कोविड-19 अधिनियम 2020 के प्रावधानों का उपयोग करते हुए 31 मार्च तक शॉपिंग मॉल, जिम और जमुई शहर में नहीं हो रहा है जिलाधिकारी के आदेश का पालन हर दिन की तरह आज भी खुल रहे हैं मॉलयेटर बंद करने का आदेश दिया है लेकिन इस आदेश का असर जमुई जिला मुख्यालय में नहीं देखा जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेश का धत्ता बताते हुए वी मार्ट शॉपिंग मॉल गुरुवार को मी खुला देखा गया । जिला मुख्यालय के महिसौढ़ी रोड में स्थित वी-मार्ट शॉपिंग मॉल अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी खुला रहा। वी-मार्ट शॉपिंग मॉल में खरीददारी करने वालों का आना-जाना लगा रहा। भले ही वी-मार्ट शॉपिंग मॉल के गेट पर वहां के कर्मचारी सेनेटायजर का उपयोग करते देखे गए पर मॉल के प्रोपरायटर द्वारा सरकार के आदेश की खुलेआम अवहेलना की गई। सुबह से ही वी-मार्ट शॉपिंग मॉल में खरीददारी के लिए लोगों का आना शुरु हो गया। कई खरीददार तो चेहरे पर मास्क लगाकर खरीददारी करते देखे गए तो कई बिना मास्क के ही मॉल में नजर आए। शॉपिंग मॉल, जिम, थियेटर को बंद करने के पीछे सरकार की मंशा यह कि कहीं भी एक स्थान पर 50 से अधिक लोगों का जुटान न हो। सरकार द्वारा जो भी कदम कोरोना को लेकर उठाया जा रहा है
उसका सिर्फ एक ही मकसद है लोगों को सुरक्षित रखना और ऐसे में आम लोगों का यह फर्ज भी बनता है कि वो सरकार को सहयोग करें लेकिन वी-मार्ट शॉपिंग मॉल द्वारा ऐसा न करना कहीं न कहीं से सरकार के आदेश की अनदेखी करना और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है। इस संबंध में जब वी-मार्ट शॉपिंग मॉल के प्रबंधक राजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में आदेश पास नहीं हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा आदेश प्राप्त होते ही मॉल को बंद कर दिया जाएगा।
0 Response to "जमुई शहर में नहीं हो रहा है जिलाधिकारी के आदेश का पालन हर दिन की तरह आज भी खुल रहे हैं मॉल"
Post a Comment