
कई ट्रेनें हुई रद्द
Thursday
Comment
कई ट्रेनें हुई रद्द
जमुई । आकाश राजकोरोना के कहर की वजह से रेलयात्रियों की संख्या में आई भारी गिरावट के मद्देनजर रेलवे ने विभिन्न रूटों की वैसी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिन ट्रेनों में मुसाफिरों की संख्या में कमी आ जाने की बात रेल प्रशासन की जानकारी में आई थी। इस क्रम में मेनलाइन होकर चलने वाली 15941/42 झाझा-डिब्रूगढ़ तथा 13331/32 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। हालांकि इंटरसिटी को किऊल में एनआई कार्य के मद्देनजर पहले ही रद्द करने की सूचना जारी की हुई है। पर पूमरे की ताज़ा विज्ञप्ति के अनुसार डाउन की डिब्रूगढ़-झाझा 26 मार्च तथा अप की झाझा-डिब्रूगढ़ 27 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं रवाना होगी जबकि इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 से 31 मार्च तक रद्द रहने की बात बताई गई है। उक्त जानकारी पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी है।
0 Response to "कई ट्रेनें हुई रद्द "
Post a Comment