
भंडाकरण के नये प्रारूप को लेकर प्रशिक्षण
Thursday
Comment
भंडाकरण के नये प्रारूप को लेकर प्रशिक्षण
जमुई। आकाश राजसदर अस्पताल के संवाद कक्ष में गुरूवार को दवा एवं चिकित्सीय उपकरणों के भंडारण, इंडेंटिग वितरण की नई व्यवस्था को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यार्थी ने की। वहीं राज्य स्तर से आय केयर डंडिया के प्रतिनिधि प्रियदर्शी ने उपस्थित लोगों को बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के द्वारा दवा एवं चिकित्सीय उपकरणों के भंडारण, इंडेन्टिग वितरण आदि की व्यवस्था ऑनलाईन किया जा रहा है जिसमें नयी व्यवस्था एवं प्रारूप जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि इसके तहत सीधे प्रखंड स्तर से बीएमआईसीएल को इंडेंट किया जाएगा।
जबकि इसके पूर्व में यही कार्य प्रखंड से जिला एवं जिला से राज्य स्तर को इंडेंट किया जा रहा था। इस अवसर पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. सैयद नौशाद अहमद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. विमल कुमार चौधरी, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, केयर इंडिया के संजय कुमार सिंह, जिला दवा भंडारपाल सरयु सुमन, मो. शमीम अख्तर, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी भंडार पाल, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक तथा सभी प्रखंड के अनुश्रवण सह मूल्यांकन सहायक उपस्थित थे।
0 Response to "भंडाकरण के नये प्रारूप को लेकर प्रशिक्षण"
Post a Comment