
छेड़खानी का आरोप लगा गिद्धौर में युवक को पीटकर किया जख्मी
Tuesday
Comment
छेड़खानी का आरोप लगा गिद्धौर में युवक को पीटकर किया जख्मी
जमुई। आकाश राजगिद्धौर बाजार के समीप मंगलवार को मनचले युवकों ने लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बाइक सवार एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में साथियों द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के पठान चौक मुहल्ला निवासी मो. जब्बार खान के पुत्र मु. इकबाल खान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घायल सब्ज़ी का कारोबार करता है। वो हमेशा की तरह मंगलवार को खैरा और मांगोबन्दर से बकाए पैसे की वासूली कर अपने दो साथियों के साथ बाइक से गिद्धौर जा रहा था। इसी दौरान कौशल युवा केन्द्र गिद्धौर के संचालक पल्लव और उसके साथी रॉकी, बिक्की सहित आधा दर्जन की संख्यां में युवकों ने बाइक को रुकवाया और बाइक से चाभी निकाल ली। जब इकबाल ने चाभी लेने से मना किया तो वो लोग लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए लोहे के रड से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। साथ ही युवक के पास से 45 हज़ार रूपया भी छीन लिया। युवक के सर में चोट लगने की वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक द्वारा सभी आरोपितों के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया।
0 Response to "छेड़खानी का आरोप लगा गिद्धौर में युवक को पीटकर किया जख्मी"
Post a Comment