
पूर्व नक्सली कमांडर जय पासवान कानून से गिरफ्तार
Tuesday
Comment
पूर्व नक्सली कमांडर जय पासवान कानून से गिरफ्तार
जमुई। संजीव कुमार सिंहडीआईजी मनु महाराज को जमुई सहित अन्य जिलों में लगातार सफलाएं चूम रहीं हैं । जमुई जिले के सिद्धु कोंडा और उसके दो सहयोगियों के बाद लखीसराय जिले के चानन प्रखंड में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व नक्सली कमांडर जय पासवान लखीसराय जिले चानन प्रखंड एक गांव से गिरफ्तार कर लिया । गुप्त सूचना के आधार पर जमुई और मुंगेर प्रक्षेत्र इलाके से नक्सली के पूर्व एरिया कमांडर जय पासवान उर्फ अशोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके ऊपर लगभग आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इस मौके पर डीआईजी मनु महाराज ने बताया एरिया कमांडर नक्सली जय पासवान लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर में छिपा हुआ था इसकी सूचना मिलने के बाद लखीसराय एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में जमुई पुलिस और कोबरा बटालियन को भी शामिल किया गया। इस दौरान महेशपुर गांव में अरुण पासवान नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर नक्सली जय पासवान उर्फ़ अशोक पासवान को गिरफ्तार किया गया।पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "पूर्व नक्सली कमांडर जय पासवान कानून से गिरफ्तार"
Post a Comment