
नहीं मनाएगा नव युवक संघ होली मीलन समारोह
Thursday
Comment
नहीं मनाएगा नव युवक संघ होली मीलन समारोह
जमुई । आकाश राजलक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत दिग्घी मंगरार गांव पहुंच कल बीती संध्या फकीर साह के दोनों पुत्र का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर परिजन से मुलाकात किया ।उन्होंने कहा की घटना दिल दहला देने वाली दुर्घटना है। उन्हें ढांढस बांधते हुए मानसिक शारीरिक सब्बल देने का थोड़ा प्रयास किया। इस दर्दनाक घटना ने पिता और माता को झकझोर कर रख दिया । फकीर साह आज बास्तव में फकीर हो गए। क्योंकि उनके दो अनमोल रतन सोनू और मोनू आब उनके बीच नहीं रहे। उन्होंने कहा कि नवयुवक संघ परिवार आगामी 8 तारीख को होने वाले होली मिलन समारोह को रद्द करती है। इस होली को भी ना मनाने का हमने संकल्प लिया एवं ग्रामीणों ने भी इस होली को पूरे मंगरार सहित प्रखंड में अधिकांश जगह ना मनाने का प्रस्ताव रखा। मैंने लक्ष्मीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल कुमार से फोन कर सारी जानकारी दिया एवं अभिलंब तीव्र कार्रवाई करते हुए सरकारी लाभ देने का प्रस्ताव रखा तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग रखी। नवयुवक संघ के बैनर तले लक्ष्मीपूर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का फैसला उनके समक्ष रख दिया हैं। संघ के कामदेव, अजीत, सुरज , बम बम, ओकिल, अमित, छोटु, पिंटू, आदि स्थानीय ग्रामीण मौजूद थें।
शत शत नमन।
0 Response to "नहीं मनाएगा नव युवक संघ होली मीलन समारोह"
Post a Comment