
सतगामा मे मां बिषहरी मूर्ती की हुई स्थापित
Thursday
Comment
सतगामा मे मां बिषहरी मूर्ती की हुई स्थापित
जमुई। पम्पीनगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच सतगामा मुहल्ला मे गुरूवार को मां बिषहरी की मूर्ती स्थापित की गई। इसके पहले 251 महिला व कुमारी कन्या द्वारा कलश यात्रा निकाला गया।जो सतगामा बिषहरी स्थान से प्रारंभ होकर खैरमा होते हुए पतनेश्वर मंदिर क्यूल नदी घाट पहुंच कर पुनः सतगामा बिषहरी स्थान पहुंचा।कलश यात्रा में जहां महिला मां बिषहरी की गीत गा रही थी वहीं कई श्रद्धालु झुमते नजर आ रहे थे। मौके पर मुत्तीॅ स्थापित कर्ता भरत तांती के अलावा अशोक साव, सिरचंद तांती, राधे राम, पप्पू मंडल, विकास कुमार, शंकर मंडल, महेश मंडल सहित सैंकडों श्रद्धालु मौजूद।
0 Response to "सतगामा मे मां बिषहरी मूर्ती की हुई स्थापित "
Post a Comment