
बाइक से गिरकर महिला की मौत
Thursday
Comment
बाइक से गिरकर महिला की मौत
जमुई। आकाश राजजमुई- लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर पाड़ो हनुमान मंदिर के समीप ट्रक द्वारा चकमा देने के बाद अचानक बाइक पर बैठी एक महिला गिर गई। जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कलारामपुर गांव निवासी स्व. कपिलदेव मांझी की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई है। मृतका का पुत्र कन्हैया कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को लेकर बाइक से मतीबा गांव नानी घर जा रहा था। इसी दौरान पाड़ो हनुमान मंदिर के समीप अचानक एक ट्रक सामने आ गया और महिला चक्कर खाकर बाइक से गिर गई। महिला के सर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। इधर मौत के बाद कोहराम मच गया।
0 Response to "बाइक से गिरकर महिला की मौत"
Post a Comment