
इलाज के लिए आया पांच मरीज सदर अस्पताल से हुआ फरार
Thursday
Comment
इलाज के लिए आया पांच मरीज सदर अस्पताल से हुआ फरार
जमुई। आकाश राजसदर अस्पताल इलाज के लिए आए 5 मरीज अचानक फरार हो गए। जिसे स्वास्थ्य कर्मी खोजते रहे, लेकिन मरीज का कुछ पता नहीं चला। बता दें कि पांच मरीज मुंबई से अपने घर आए हुए थे, जहां गुरुवार को वे लोग सदर अस्पताल जांच के लिए आए हुए थे। बाहर रहने की वजह से ग्रामीणों द्वारा उन लोगों को कोरोना की जांच करा लेने की सलाह दी गई थी। बताया जाता है कि पांचों मरीज सदर अस्पताल में पंजीयन कराकर चिकित्सक से दिखाया, फिर इसी दौरान किसी ने उन लोगों को कोरोना की जांच सदर अस्पताल में नहीं होने की बात बताई तो वे लोग पंजीयन काउंटर से ही रफूचक्कर हो गए। इस दौरान एक मरीज अपना पंजीयन पर्ची भी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर छोड़ चले गए। जांच के लिए आए मरीजों में खैरा प्रखंड के चांगोडीह गांव निवासी वकील ठाकुर, झिकटी गांव निवासी राजेश यादव और सोनो थाना क्षेत्र के सबेजोर गांव निवासी ओमकार यादव, सारेबाद गांव निवासी धर्मेंद्र यादव एवं वीरेंद्र यादव शामिल है। बताया जाता है कि यह पांचों लोग मुंबई में एक ही साथ काम करते थे। वे लोग अपने-अपने घर आए हुए थे। हालांकि मरीजों की माने तो उनलोगों को कुछ नहीं था। फिर भी संतुष्टि को ले जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। डॉ. सैयद नौशाद अहमद, उपाधीक्षक बताते हैं कि
कोरोना संक्रमण की जांच मरीज के कहने पर नहीं बल्कि डॉ अपने हिसाब से लक्षण के अनुसार करेंगे। मरीजों के भागने की जानकारी मिली है। भागे हुए मरीजों का पता लगाकर उनके घर पर स्वास्थ्य कर्मी जांच के लिए जाएंगे।
0 Response to "इलाज के लिए आया पांच मरीज सदर अस्पताल से हुआ फरार"
Post a Comment