
खैरा के चौकीटांड़ में 25 परिवार का स्थिति हो गया है खराब
Monday
Comment
खैरा के चौकीटांड़ में 25 परिवार का स्थिति हो गया है खराब
मदद के आस में है लोग
जमुई। आकाश राजकोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पूरे देश में लगा लॉक डाउन का असर सभी जगह देखने को मिल रहा है। खासकर गरीब वर्ग के लोग इस लॉक डाउन में खाने-पीने के लिए अपने आप में विवश दिख रहे है। इसी कड़ी में एक गांव ऐसा भी जहां के गरीब लोग इस स्थिति मदद की आस देख रहे है कि कोई आकर उनकी मदद करें ताकि वे लोग भी इस महामारी में अपना जीवन यापन कर सकें। यह गांव खैरा प्रखंड के चौकीटांड़ का बताया जाता है। इस गांव के 25 परिवार ऐसे है जिनके पास आज के दिन खान-पीने के लाले पड़ रहे है। इस 25 परिवार जिला प्रशासन सहित आम लोग से मदद का आस देख रहे है कि कोई तो आये और उनकी मदद करें। चौकीटांड़ के कई ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन और समाजसेवी शहर में तो गरीब की देख-रेख कर रहे है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों पर उनका नजर नहीं पड़ रहा है जिस कारण उन गरीब लोगों तक मदद नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इन 25 परिवार में अधिकांश महिला ही है। उनके पति या तो बाहर मजदूरी करते है या फिर कई महिलाएं विधवा है। वे लोग जंगल से लकड़ी काटकर भेजने का कार्य करते थे लेकिर लॉक डाउन होने के कारण उनका परिवार पूरी तरह विवश नजर आ रहा है। पीड़ितों ने जिला प्रशासन और समाजसेवी से मदद करने की गुहार लगाई है।
0 Response to "खैरा के चौकीटांड़ में 25 परिवार का स्थिति हो गया है खराब "
Post a Comment