
परदेशियों से ग्रामीण है भयभीत
Monday
Comment
परदेशियों से ग्रामीण है भयभीत
जमुई।आकाश राजजमुई प्रखंड के मंझवे गांव में परदेश से अपने घर लौट लोगों से ग्रामीण काफी भयभीत महसूस कर रहे है। ग्रामीणों ने उक्त सभी परदेशियों से स्वास्थ्य जांच करने को कई बार कह चुके है लेकिन उक्त सभी लोग अपना स्वास्थ्य जांच नहीं कराने के कारण आम लोग काफी भयभीत नजर आ रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि वे सभी परदेशी अपने आप को लोगों के बीच रख रहे है जिस कारण और भी आशंका बना रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सभी परदेशियों को कई बार स्वास्थ्य जांच करने की बात कहीं गई लेकिन उक्त सभी लोग अपना स्वास्थ्य जांच करने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सभी परदेशियों का स्वास्थ्य जांच कराया जाए ताकि ग्रामीणों में भय की स्थिति उत्पन्न न हो।
0 Response to "परदेशियों से ग्रामीण है भयभीत"
Post a Comment