
बिहार के 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है लोजपा
Sunday
Comment
बिहार के 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है लोजपा
जमुई । संजीव , अभिषेकजमुई के परिसदन भवन में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट महारैली में लोगों को शामिल होने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है।इसी कड़ी में उन्होंने जमुई में कहा कि हरेक पार्टी को अपना-अपना घोषणा पत्र जारी करना चाहिए । विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' महारैली को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने दो दिवसीय यात्रा पर निकले हैं। यात्रा के दौरान वे शेखपुरा, मुंगेर, लखीसराय और तारापुर सहित कई जगहों पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कई नसीहत दिए और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही। जमुई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पासवान ने मौके पर कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि तेजस्वी ने बेरोजगारी का अच्छा मुद्दा उठाया है। लेकिन उसे पहले सत्ता दल से इस मुद्दे पर सुझाव करना चाहिए था। उनकी बातें जरुर सुनी जाती फिर भी अगर वो बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकले हैं तो उन्हें चाहिए की प्रदेश की स्थिति के बारे में सीएम को बताएं। इससे समस्याओं का हल हो सकता है। साथ ही चिराग पासवान ने चुनाव को लेकर कहा कि हरेक पार्टी को चाहिए कि वो अपना घोषणापत्र जारी करे और उसी घोषणापत्र के आधार पर जनता से वोट लें, ना कि धर्म और जात-पात के आधार पर चुनाव लड़े। इसीलिए उनकी पार्टी भी विकास के आधार पर ही चुनाव लड़ेगी।
उनकी पार्टी 243 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं । लेकिन एनडीए में रहने के कारण गठबंधन धर्म का पालन करना होगा।जहां से पार्टी को टिकट मिलेगी वहां से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही चुनाव में गठबंधन के घटक दलों के प्रत्याशी को भी जीत दिलाने के लिए उनका समर्थन करेंगे। वही सिकंदरा प्रखंड स्थित महावीर की पावन धरती को धार्मिक पर्यटन बनाने की वकालत की एवं पार्टी के मेनोफेस्टो में शामिल करने की भी बात कही। देखना है की ये चुनावी समर का जुमला है या हकीकत। बैठक में उपस्थित लोजपा के जिला अध्यक्ष रुवेन सिंह , बिहार सदस्यता प्रभारी संजय सिंह, लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी, सौरभ पांडेय , अल्पसख्यंक प्रकोष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष मोतिउल्लाह, दलित सेना प्रदेश महासचिव सुभाष पासवान, मीडिया प्रभारी चंदन सिंह, दलित सेना जिला अध्यक्ष रवि शंकर पासवान, युवा जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह, प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह, प्रदेश के नेता जीवन सिंह, लोजपा नेता शिबु सिंह, पूर्व छात्र लोजपा जिलाध्यक्ष राहुल रंजन, आई टी सेल जिला अध्यक्ष गुंजन तिवारी, आई टी सेल जिला कार्यकरणी अध्यक्ष मिथलेश पासवान, बरहट प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह मौजूद थे।
0 Response to "बिहार के 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है लोजपा"
Post a Comment