-->
जिले के 25 पंचायतों में नवमी की पढ़ाई होगी शुरू

जिले के 25 पंचायतों में नवमी की पढ़ाई होगी शुरू

जिले के 25 पंचायतों में नवमी की पढ़ाई होगी शुरू

जमुई। आकाश राज
जिले के  25 पंचायतों में नवमी की पढ़ाई 01 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी 25 पंचायतों में हाईस्कूल नहीं था जिससे आठवीं की पढ़ाई करने के बाद नवमी कक्षा में नामांकन लेने के लिए दूसरे पंचायतों या दूसरे प्रखंडों में जाना पड़ता था। विद्यार्थियों को इस परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए शिक्षा विभाग ने पहल तेज कर दी है। डीइओ विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि जिन उमवि या मध्य विद्यालय में नवमी की पढ़ाई शुरू की जाएगी उसमें स्कूल के स्नातक उत्तीर्ण शिक्षक इन बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगें। अगर ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की कमी खलेगी तो दूसरे स्कूलों से वैकल्पिक तौर पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिन स्कूलों में नवमी की पढ़ाई शुरू की जाएगी उन स्कूलों के ही  दो कमरों में ही नवमी की कक्षा संचालित होगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवमीं की कक्षा नियमित तौर पर संचालित करने के लिए इन उमवि और मध्य विद्यालय में अतिरिक्त दो-दो वर्ग कक्ष का निर्माण भी किया जा रहा है। बताया जाता है कि थम्हन पंचायत के उमवि कोनिया में वर्ग कक्ष का निर्माण पूर्ण होने के कगार पर है जबकि मध्य विद्यालय इन्दपै में वर्ग कक्ष का निर्माण तेजी से हो रहा है।
इन स्कूलों में होगी नवमी की पढ़ाई
जमुई प्रखंड- उमवि चौडीहा, मध्य विद्यालय अमरथ व मध्य विद्यालय इंदपे, खैरा प्रखंड-  मवि उर्दू बानपुर, मवि तरी दाबिल,उमवि धनवेरिया, गोपालपुर , उमवि नीम नवादा
लक्ष्मीपुर प्रखंड- उमवि बसमत्ता आनंदपुर, उमवि खिलार , उमवि ककनचौर, सोनो प्रखंड- स्त्तरोन्नत मवि लकराहा, लेहा , उमवि कोनिया, थम्हन, चकाई प्रखंड- उमवि पेटरपहड़ी, उमवि सलैया, चोफला
अलीगंज प्रखंड- मवि मैनाचातर, कोल्हाना, सिकंदरा प्रखंड- मवि मंजोष, मवि बिछवे, मवि कुमार, मवि रवैय, गोखुला फतेहपुर, झाझा प्रखंड- उमवि कुम्हैनी,रजला कला ,  मवि करहरा, मवि धमना, उमवि लीलावरण,खुरंडा , उमवि बाराकोला, उमवि कानन अधिकारी विजय कुमार हिमांशु, डीइओ बताते है कि  25 पंचायतों के मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों आठवीं कक्षा पास करने के बाद नवमीं कक्षा में नामांकन के लिए पंचायत से बाहर जाना पड़ता था। अब यह सुविधा उन्हें अपने ही पंचायत में मिल जाएगी। बच्चे एवं बच्चियों को दूसरे पंचायतों के स्कूलों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

0 Response to "जिले के 25 पंचायतों में नवमी की पढ़ाई होगी शुरू"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article