
जेएमडी क्रिकेट कप पर कटौना का कब्जा
Sunday
Comment
जेएमडी क्रिकेट कप पर कटौना का कब्जा
जमुई। पम्पीखैरा प्रखंड के सगदाहा दुर्गा मंदिर खेल मैदान पर रविवार को जेएमडी क्रिकेट क्लब सगदाहा द्वारा आयोजित क्रिकेट टुनाॅमेंट का फाइनल मुकाबला निजुआरा बनाम कटौना टीम के बीच खेला गया। 15 ओवर के इस टुनाॅमेंट में कटौना की टीम के कप्तान केडी शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य बिपक्षी टीम के लिए रखा। कटौना टीम के खिलाडी विक्रम ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 63 रन बनाया और अपनी टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर खडा किया। जबाब में उतरी निजुआरा टीम के खिलाडी 12 ओवर में 104 रन बनाकर ही सिमट गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय प्रताप के द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को ट्राॅफी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं कमेटी द्वारा विजेता टीम को 3100 रूपया का अतिरिक्त चेक प्रदान किया गया। पूर्व विधायक ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में टुनाॅमेंट का आयोजन बेहतरीन पहल है। गांव में टुनाॅमेंट का मुकबला होने से ग्रामीण खिलाडियों में छुपे प्रतिभा निकलती है।अच्छे खेलने वाले खिलाडियों को जिला राज्य एवं राष्ट्र स्तर तक अपने प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। खेल का आयोजन करने के लिए जेएमडी क्रिकेट क्लब कमेटी का आभार प्रकट किया। मौके पर बेला पंचायत के पूर्व मुखिया नवीन यादव, पूर्व मुखिया ललन सिंह, रणवीर सिंह , बबलू रावत, कुणाल सिंह, महेंद्र साव, निकेश कुमार, कौशल कुमार, साजन, सन्नी सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।
0 Response to "जेएमडी क्रिकेट कप पर कटौना का कब्जा "
Post a Comment