DIG मनु महाराज को किया गया सम्मानित
पटना। सौरभ
राजधानी पटना में बुधवार को पुलिस सप्ताह का अंतिम कार्यक्रम बीएमपी-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज को सम्मानित किया गया। इन बहादुर पुलिस ऑफिसरों को पूर्व में ही राष्ट्रपति पुरस्कार गलेंट्री मेडल मिला था। पुलिस पदक और प्रसप्ति पत्र से सम्मानित होने पर जोरदार तालियों से पुलिस आफिसरों की हौसला अफजाई की गयी। मुंगेर डीआईजी मनु महाराज ने तत्कालीन पटना के एसएसपी रहते हुए पटना के मनेर में 30 मार्च 2014 को मनेर के दियारे में नौ अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए 2016 राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
0 Response to "DIG मनु महाराज को किया गया सम्मानित "
Post a Comment