
अल्पसंख्यकों का शुभचिंतक हैं मुख्यमंत्री
Thursday
Comment
अल्पसंख्यकों का शुभचिंतक हैं मुख्यमंत्री : इरफान
जमुई । संजीव कुमार सिंहजमुई जिला में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष मो इरफान ने जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधान सभा लिये गये साहसिक फैसला नो एनआरसी नो एनपीआर के लिए शुक्रिया कहा और ह्रदय से उनके जज्बे को सलाम किया। केंद्र सरकार के द्वारा लागू किया गया एनआरसी, एनपीआर और सीएए को बिहार सरकार ने नहीं लागू करने का फैसला लिया जो स्वागत योग्य है। इस फैसले से अल्पसंख्यक समुदाय ने राहत की सांस ली है
और अल्पसंख्यक समुदाय ने उनके फैसले को आत्मसात किया और उन्हें विधानसभा चुनाव में पुरजोर समर्थन देने की बात कही है।
नो एनआरसी नो एनपीआर की घोषणा ये सिद्ध कराती है कि मुख्यमंत्री नीतीश ,जो कहते हैं वो करके दिखाया, चाहे वो किसी भी गठबंधन में क्यों न हों,लेकिन समाज के हित के लिए हर साहसिक फैसला लेने से पीछे नहीं हटते हैं। इससे अल्पसंख्यक समुदाय का विश्वास बढा है और अब गुस्सा भी शांत हुआ है। जो लोग इधर-उधर भटक रहे थे। नीतीश कुमार के घोषणा पश्चात अपना अपना आस्था जदयू सरकार के प्रति बढाया है।
इतना ही नहीं अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए पूर्व के मुख्यमंत्रियों ने 4-6 करोड़ खर्चा करता था आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए 26-27 गुणा राशि बढाकर करोड़ों-करोड़ अरबों रुपये अल्पसंख्यक विकास के लिए दिया गया है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अलाउद्दीन साहब,जदयू प्रवक्ता अब्दुल वहाब, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो जमील अहमद, बुनकर प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष मो मंजूर आलम, प्रदेश सचिव सैय्यद नजम इकबाल, पैक्स अध्यक्ष मो मुस्ताख, मो अख्तर, मो सफीउद्दीन, मो नन्हे अतिर्कुरहमान, मो जमील, मो आदिल इमाम, मो सिकन्दर एवं जदयू के जिला अध्यक्ष दामोदर रावत, पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, राज्य परिषद के सदस्य पंकज सिंह, टीपू सिंह एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद थे। वहीं जिला अध्यक्ष दामोदर रावत के द्वारा अल्पसंख्यकों को देर से ही सही पर दुरूस्त होकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को धन्यवाद दिया और मिलकर एकजुटता के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में विरोधियों को पस्त करने का संकल्प लिया।
0 Response to "अल्पसंख्यकों का शुभचिंतक हैं मुख्यमंत्री"
Post a Comment