
दो बाइक की टक्कर में तीन जख्मी, एक रेफर
Thursday
Comment
दो बाइक की टक्कर में तीन जख्मी, एक रेफर
जमुई। आकाश राजमलयपुर थाना क्षेत्र स्थित मलयपुर काली मंदिर के समीप दो बाइक के बीच आमने- सामने टक्कर हो गई। टक्करो में दोनों बाइक पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार मलयपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरे बाइक पर सवार खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह गांव निवासी हरदयाल यादव और उसके पुत्र दीपक कुमार यादव घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सेवानिवृत्त दरोगा प्रमोद कुमार सिंह की स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जबकि एक युवक दीपक कुमार यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सेवानिवृत दरोगा प्रमोद कुमार सिंह जमुई से मलयपुर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान काली मंदिर के समीप सामने से दीपक कुमार अपने पिता के साथ बाइक से आ रहा था। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जिस वजह से दीपक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक के आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। फिलहाल सेवानिवृत दरोगा प्रमोद की हालत गंभीर बनी हुई है।
0 Response to "दो बाइक की टक्कर में तीन जख्मी, एक रेफर"
Post a Comment