
माघ पूर्णिमा को लेकर मंदिरों में रहा भीड़
Sunday
Comment
माघ पूर्णिमा को लेकर मंदिरों में रहा भीड़
दान पुण्य का है विशेष महत्व
सूर्यदेव व विष्णु भगवान की पूजा से मिलता है विशेष पुण्य
जमुई । आकाश राजरविवार को माघ पूर्णिमा को लेकर ट्रेनों में काफी भीड देखी गई । श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए घंटों ट्रेन के इंतजार कर रहे थे। रविवार को कोई भी ट्रेन में चढ़ने में काफी दिक्कतें हो रही थी लोग गंगा स्नान करने के लिए बडहिया, हथदह व मुंगेर स्नान करने जा रहे थे। रविवार को पत्नेश्वर धाम मंदिर, महादेव समिरिया, गिद्धेश्वर सहित कुमार के म॔दिरो में श्रद्धालुओं की काफी भीड देखी गई । किउल नदी में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। डुबकी के पश्चात श्रद्धालु पतनेश्वर धाम मंदिर में बाबा भोले व माता पार्वती के साथ भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना किया। साथ ही भक्त सूर्य मंदिर में पूजा पाठ कर परिवार की खुशहाली की कामना किया। पत्नेश्वर मंदिर के पुजारी राजीव पांडेय बतातेे हैं की माघी पूर्णिमा के दिन नदी में डुबकी लगाने का अपना विशेष महत्व है। उन्होंने बताया पर पौराणिक मान्यता के अनुसार माघी पूर्णिमा के दिन स्नान, दान और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन लोग विष्णु भगवान के साथ ही सूर्य देव की पूजा-अर्चना करते हैं। जिले के विद्वान पंडित आचार्य दुर्गादत्त, मनोहर आचार्य ने बताया हिंदू धर्म में माघ महीने का पूर्णिमा खास होता है। इसलिए इस दिन को माघी या माघ पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु गंगाजल में वास करते हैं। जिस वजह से भक्त उस दिन गंगा या नदी में डुबकी लगाने को बेहद पुण्य मानते हैं। पूर्णिमा के दूसरे दिन से फाल्गुन मास की शुरुआत हो जाती है । उन्होंने बताया पवित्र नदी में स्नान करने के अलावा सूर्य भगवान की पूजा और दान करने की परंपरा भी प्रचलित है। पूजा को लेकर अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा को लेकर मंदिर स्थित नदी किनारे मेला सा लग गया। पूजा की सामग्री के साथ फूल बेलपत्र की दुकानें सज गई थी ।दुकानदारों ने बताया पूजा के कारण लोगों की भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम -
पत्नेश्वर नाथ मंदिर, महादेव समिरिया , गिद्धेश्वर और कुमार में भीड़ होने के कारण सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूजा को लेकर भक्तों में उल्लास देखा गया।
0 Response to " माघ पूर्णिमा को लेकर मंदिरों में रहा भीड़"
Post a Comment