
विधायक बंटी चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कन्हैया को किया स्वागत
Sunday
Comment
विधायक बंटी चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कन्हैया को किया स्वागत
भारत माता की जय कारे लगा रहे थे समर्थकबरहट। धीरज कुमार सिंह
भाकपा नेता कन्हैया कुमार का रविवार को जमुई आगमन पर सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार समर्थक लक्ष्मीपुर मलयपुर मुख्य मार्ग के बाबा का ढाबा चौक पहुंचे। मोटरसाइकिल सवार काफिले का नेतृत्व जमुई विधायक बंटी चौधरी कर रहे थे। समर्थकों के हाथों में तिरंगा था। समर्थक भारत माता की जयकारे के साथ कन्हैया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। समर्थक एनआरसी व सीएए का विरोध भी कर रहे थे। इस दौरान समर्थकों ने कन्हैया जिंदाबाद, एनआरसी सीए का विरोध जारी रहेगा के नारे लगाते रहे।
जैसे ही भाकपा नेता का काफिला बाबा के ढाबा चौक पर पहुंचा कन्हैया जिंदाबाद के नारे से चौक गुंजायमान हो उठा। समर्थक काफिले में शरीक हो जमुई के लिए रवाना हो गए। समर्थकों में भाकपा, कांग्रेस व राजद के युवा कार्यकर्ता मुख्य रूप से देखे गए।
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम -
भाकपा नेता कन्हैया कुमार की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बाबा के ढाबा चौक पर समर्थकों के जुटने की सूचना मात्र से मलयपुर व बरहट थाना की पुलिस मुस्तैद हो गई । चौक चौराहों पर पुलिस की गश्ती देखी गई ।कन्हैया के काफिले के साथ पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए जमुई को रवाना हो गई।
0 Response to "विधायक बंटी चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कन्हैया को किया स्वागत"
Post a Comment