-->
जमुई जलसा पुस्तक मेला का किया गया शुभारंम

जमुई जलसा पुस्तक मेला का किया गया शुभारंम

जमुई जलसा पुस्तक मेला का किया गया शुभारंम

16 फरवरी तक चलेगा जमुई जलसा पुस्तक मेला
जमुई। आकाश राज
रविवार को जमुई के गांधी पुस्तकालय परिसर में 16 फरवरी तक चलने वाला जमुई जलसा पुस्तक मेला का आयोजन की हुई शुरूआत। जमुई जलसा पुस्तक मेला का उदघाटन सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी, भारत सरकार के हिन्दी साहित्य समिति सदस्य डा. प्रमोद चंद्रवंशी, प्रो. इला, केंद्रीय पुस्तकालय के अधिकारी श्रीवास्तव, कवि व संविधानविद मासूम रजा ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर विधायक श्री चौधरी ने मेला की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा मेला जमुई के लिए एक मिशाल बनेगा। इस तरह का आयोजन हमेशा होने चाहिए ताकि लोगों में पुस्तक के प्रति जागरूकता बढ़े और लोग तरह-तरह की पुस्तकों को पढ़ने में अपने रूचि दिखा सकें।
वहीं आयोजक प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि महावीर की भूमि जमुई में पहली बार जमुई जलसा पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है जिसे जमुई के लोग सराह रहे हैं। दिल्ली प्रकाशन राजकमल और खादिग्रामोद्योग के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सक व सिग्नेचर से नेचर के स्टॉल आकर्षक अंदाज में बनाया गया है। उन्होनें बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा और समापन पर विभिन्न क्षेत्रों के नवरत्नों को भी सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं अतिथियों के स्वागत सैनिकें पव्लिक स्कूल के बैंड व ढ़ोल के साथ बच्चों ने अपना उत्साह दिखाया।
साथ ही कराटे के लड़कियों ने अपने प्रदर्शन दिखाकर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर कमिटी के पवन पासवान, जफर इकबाल, प्रिन्स कुमार, कुमार उत्तम, विक्रमादित्य, फैजल होदा, प्रिय रंजन, आनन्द मेहरा, हन्नी कुमार, कुमार गौरव, प्रवीण कुमार, अमन, मनीष कुमार पटेल आदि मौजूद थे।

0 Response to "जमुई जलसा पुस्तक मेला का किया गया शुभारंम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article