
स्वार्थी राजनीतिज्ञ ने आनंद मोहन को षडयंत्र के तहत फंसायाः अंशुमन
Saturday
Comment
स्वार्थी राजनीतिज्ञ ने आनंद मोहन को षडयंत्र के तहत फंसायाः अंशुमन
पिता की खोई प्रतिष्ठा को लेकर जमुई के लोगों से हुए रूबरूजमुई । विजय कुमार
जमुई में आनंद मोहन के पुत्र अंशुमन आनंद जिले के कई गांवों में भ्रमण कर अपने गर्मजोशी अंदाज में कहा की हमारी खामोशियों को वो चुप्पी न समझे, वक्त आने पर पता चल जायेगा कि बाजुओं में है कितना दम।
तू भी राम का वंशज है, फेंक जहां तक भाला जाय। उक्त बातें सांसद आनंद मोहन के पुत्र अंशुमन मोहन ने शनिवार को जमुई के मलयपुर गांव का दौरा करने के दौरान अपने संबोधन में कहा। अंशुमन जमुई जिला के विभिन्न गांवों का दौरा कर वहां के लोगों को 15 फरवरी को पटना आने का न्यौता दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को पटना के बापू सभागार में पूर्व सांसद आनंद मोहन द्वारा लिखित तीसरी पुस्तक कैक्टस के फूल का लोकार्पण होना है।अंशुमन को सुनने गांव में काफी संख्या में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं उपस्थित थी। अंशुमन मोहन ने हाल के दिनों में पटना में हुए महाराणा प्रताप की जयंती पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अब जब बिहार में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। तो कुछ लोग महापुरूषों का नाम याद आने लगा है।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता ऐसे हैं जो महापुरूषों का नाम बेचकर अपनी राजनीति को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन का इतिहास महाराणा प्रताप से मिलता जुलता है। आनंद मोहन स्वाभिमान से समझौता कभी नहीं किया। उन्होंने सत्ता सुख त्याग कर कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। आनंद मोहन को आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश महासचिव चंद्रचूड़ सिंह ने कहा की शुरुआत से ही एक खास जाति को टारगेट कर राजनीतिक शिकार करने का प्रचलन चल रहा है। मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, सुबोध सिंह, प्रदीप सिंह, राणा संजय सिंह, अनिल सिंह, विजय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Response to "स्वार्थी राजनीतिज्ञ ने आनंद मोहन को षडयंत्र के तहत फंसायाः अंशुमन"
Post a Comment