
दलितसेना के जिलाध्यक्ष ने पीडित परिवार से मिला
Saturday
Comment
दलितसेना के जिलाध्यक्ष ने पीडित परिवार से मिला
अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की प्रशासन से किया मांग
जमुई । संजीव कुमार सिंहजमुई जिला के अलीगंज प्रखंड के अबगिला चौरसा पंचायत के चौरासा गांव के लगातार दो बार मुखिया पति रहे नरेश रविदास को बीते दिनों अपराधियों ने नृसंश हत्या कर जिले में गरीब परिवार के दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना की सुचना मिलते ही दलितसेना के जिलाध्यक्ष रविशंकर पासवान ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को ढाढ़स बांधने का काम किया और प्रशासन से बात कर अपराधियो की अविलम्ब गिरफ़्तारी करने की बात कही।
श्री पासवान ने संवेदना प्रकट करते हुए कहे कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है। स्वर्गीय दास ने अपने पीछे तीन बेटी एवं एक 7 साल का बेटा छोड़ गए। सादगी और उच्च विचार के प्रतिमूर्ति नरेश रविदास थे। इस मौके पर पूर्व मुखिया नगीना रविदास, प्रखण्ड अध्यक्ष लोजपा बखोरी पासवान, लोजपा नेता दयानंद ठाकुर , युवा लोजपा के शतीश रावत, दलितसेना के चंदन पासवान राकेश सिंह, नागेस्वर यादव आदि उपस्थित थे ।
0 Response to "दलितसेना के जिलाध्यक्ष ने पीडित परिवार से मिला"
Post a Comment