
धूमं धाम से मनाया गया रैयदास की जयंती
Sunday
Comment
धूमं धाम से मनाया गया रैयदास की जयंती
जमुई।आकाश राजशहर के भछियार मोहल्ला के अम्बेडकर भवन में संत शिरोमणि रविदास महाराज का 643वीं जयंती बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में
समारोह पूर्वक मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद सकलदेव दास मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दास ने बताया कि गुरू रविदास का जन्म काशी में पूर्णिमा माह के दिन रैयदास को संवत 1398 को हुआ था। उनके जन्म के बारे में एक दोहा प्रचलित है। श्री रविदास के पिता राहु तथा माता का नाम करमाया, एवं उनकी पत्नी का नाम लोना बताया जाता है। रविदास ने साधु संतो की संगती से पर्याप्त वैवाहिक ज्ञान प्राप्त किया था। वे जूते बनाने का काम करते थे। वह अपना काम पूरी लगन तथा परिश्रम से करते थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुई प्रखंड अध्यक्ष के राहुल कुमार दास ने की। इस मौके पर सुबोध दास, विकास दास, सुभाष कुमार, अभिषेक कुमार, सोहिल, कुंदन, पंकज, गौतम, विक्कू, ब्रहमदेव दास, विजय, रोहित, धर्मवीर, संतोष, सचिव आदि मौजूद थे।
0 Response to "धूमं धाम से मनाया गया रैयदास की जयंती"
Post a Comment