-->
जहर खाने से युवक की मौत, ठिकाने लगाने के लिए परिजनों ने लाश को जलाया

जहर खाने से युवक की मौत, ठिकाने लगाने के लिए परिजनों ने लाश को जलाया

जहर खाने से युवक की मौत, ठिकाने लगाने के लिए परिजनों ने लाश को जलाया

मृतक एनङ्रायड फोन की कर रहा था मांग
जमुई । आकाश राज
बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत के बिजुआही गांव में शनिवार की सुबह नकटी नदी के किनारे एक युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब नदी किनारे अधजली लाश देखा तो देखते देखते इसकी सूचना आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे । इसी बीच किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना बरहट थानाध्यक्ष को भी दिया। जानकारी मिलने  के पश्चात बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम  व एसआई मुकेश कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अथक प्रयास  एवं ग्रामीणों के सहयोग से  लाश की शिनाख्त  की गई। मृतक  लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के  सिंधिया गांव के  कालेश्वर  यादव का 15 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार बताया गया। जानकारी मिलने के पश्चात  बरहट  थानाध्यक्ष  दल बल के साथ  सिंघिया गांव पहुंचे किंतु तब तक मृतक के माता-पिता  घर से फरार हो चुके थे । घर पर ताला लगा हुआ था । ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान  पुलिस ने पाया कि मृतक के पिता की दो शादी थी।  प्रथम दृष्टया घटना मृतक के जहर खाने से बताई गई ।
दबी जुबान ग्रामीणों ने बताया कि आपसी विवाद के कारण लड़के ने जहर खा लिया।  तब परिजन  उसे  आनन-फानन में  किसी स्थानीय क्लीनिक लेकर गए  जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।  युवक के मृत घोषित होते ही परिजन  सीधे उसे नदी किनारे ले गए  और लाश को जलाने का प्रयास किया। किंतु  सुबह हो जाने के कारण  सभी लोग  नदी घाट से हट गए ताकि किसी ग्रामीण की नजर नहीं पड़े।  आधा लाश जल चुका था । कमर से नीचे का भाग बचा रह गया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ  दिनों से युवक अपने माता-पिता से एंड्रॉयड फोन की मांग कर रहा था। फोन नहीं मिलने के कारण गुस्से में युवक ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई । मृतक गांव के ही सरकारी स्कूल में नौवीं का छात्र बताया गया। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम कहते हैं कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही  मामले का खुलासा होगा। पुलिस मृतक के माता पिता को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

0 Response to "जहर खाने से युवक की मौत, ठिकाने लगाने के लिए परिजनों ने लाश को जलाया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article