-->
उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता 26 को

उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता 26 को

उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता 26 को

जमुई। आकाश राज
उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 26 फरवरी को किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी उर्दू कोषांग मो. खिलाफ अंसारी ने देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता शहर के अशोक नगर भवन में सुबह 10 बजे से किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मैट्रिक, इंटर और स्नातक एवं सभी समकक्ष के छात्र-छात्रा भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि मैट्रिक एवं समकक्ष के लिए तीन विषय रखा गया है जिसमें तालीम की अहमियत, शराब सभी बुराईयों की जड़ एवं जल जीवन हरियाली शामिल है। मैट्रिक स्तर पर प्रथम आने वाले एक छात्र-छात्रा को 31 सौ रूपया दिया जाएगा जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्रा को 21-21 सौ रूपया दिया जाएगा, वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र-छात्रा को 11-11 रूपया दिया जाएगा। साथ ही इंटर एवं समकक्ष का विषय स्वच्छता का महत्व, उर्दू जवान की अहमियत एवं जल जीवन हरियाली रखा गया है। वहीं स्नातक एवं इसके समकक्ष छात्र-छात्रा के लिए विषय दहेज एक सामाजिक लानत है, उर्दू गजल की मकबुलियत एवं जल-जीवन हरियाली रखा गया है।

0 Response to "उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता 26 को"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article