
शहर में दो दिन से चल रहा इंकम टैक्स का सर्वे कार्य गुरुवार को हुआ पूरा
Thursday
Comment
शहर में दो दिन से चल रहा इंकम टैक्स का सर्वे कार्य गुरुवार को हुआ पूरा
दोनों डाक्टर को लगा पैनाल्टी
जमुई । आकाश राजशहर में पिछले दो दिनों से इंकम टैक्स का चल रहा सर्वे कार्य गुरुवार को पूरा हो गया। इस दौरान क्लीनिक से मिले दस्तावेज के आधार पर दोनों चिकित्सकों पर करीब 50-50 लाख का टैक्स बना है। इसके अलावा जमीन खरीद मामले में करीब दो करोड़ का भी टैक्स बनाने की बात कही जा रही है।
विभागीय सूत्रोंे से मिली जानकारी जमीन खरीद को लेकर एक चिकित्सक पर डेढ़ करोड़ जबकि एक चिकित्सक पर करीब 50 लाख से अधिक टैक्स पैनाल्टी सहित टैक्स भरने की बात कही गई है। बता दें कि जमई के मां जगदंबा क्लीनिक (डा. संजय मंडल) एवं देवपुष्पा आर्थोपेडिक (डा. नीरज साह) के यहां आयकर विभाग का सर्वे पिछले तीन दिनों से चल रहा था। बेगूसराय के सहायक इंकम टैक्स कमिश्नर बंशी लाल के नेतृत्व में आई इस टीम में बेगूसराय के दो आयकर अधिकारी के अलावा लखीसराय के आयकर अधिकारी विवेकानंद एवं मुंगेर के दो आयकर अधिकारी भी शामिल थे।
0 Response to "शहर में दो दिन से चल रहा इंकम टैक्स का सर्वे कार्य गुरुवार को हुआ पूरा "
Post a Comment