
रक्तदान शिविर लगा कर मनाया गया पुलिस सप्ताह दिवस
Thursday
Comment
रक्तदान शिविर लगा कर मनाया गया पुलिस सप्ताह दिवस
रक्त दान शिविर का हुआ आयोजनजमुई । आकाश राज
जिले के पुलिस लाइन मलयपुर, के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू के नेतृत्व में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक निर्धारित पुलिस सप्ताह को लेकर रक्त दान शिविर एवं जल जीवन हरियाली को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मेजर मोहम्मद यूनुस ने बताया कि मुख्यालय के आदेशानुसार जमुई पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.
कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच तालमेल बहुत आवश्यक होता है। अपराधिक प्रवृत्ति को कम करना और पुलिस प्रशासन की विधि व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ रूप से चलाने में जनता का पुलिस के साथ संबंध महत्वपूर्ण हो जाता है. कई जरूरी सूचना है जनता से ही प्रशासन को प्राप्त होती है जो प्रशासन को अगली कार्रवाई करने में सुलभता प्रदान करती है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे रिलेशन को कायम करना है । साथ ही जल जीवन हरियाली को लेकर वृक्षारोपण करना व रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ इनामूल हक मेगनू ने रक्तदान किया। रक्त दान के मौके पे दिलीप कुमार, कुंदन यादव, मुकेश कुमार पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष, अभिनव सिंह जमुई थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, मलयपुर, बरहट, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया ।
0 Response to " रक्तदान शिविर लगा कर मनाया गया पुलिस सप्ताह दिवस"
Post a Comment