-->
चेम्बर्स के प्रतिनिधिमंडल ने घटना स्थल का किया  निरीक्षण

चेम्बर्स के प्रतिनिधिमंडल ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

चेम्बर्स के प्रतिनिधिमंडल ने घटना स्थल का किया  निरीक्षण 

जमुई। आकाश राज
चेम्बर्स ऑफ काॅमस जमुई का
 प्रतिनिधिमंडल चेम्बर्स अध्यक्ष डॉ सुनील केसरी के नेतृत्व में आरक्षी अधीक्षक, जमुई से भेंट कर खैरा थाना अन्तर्गत डुमरकोला गांव में जुलूस मोदी के घर खैरमा निवासी व्यवसायिक रूपेश साह , गृहस्वामी के पुत्र मुकेश मोदी तथा उसी गांव का निवासी  मजदूर सुरेश यादव ने खाना खाया था । खाना में जहरीला पदार्थ मिले रहने के कारण खैरमा निवासी रुपेश साह की मृत्यु हो गई । अन्य दोनों का ईलाज पटना में चल रही है । उक्त घटना की जानकारी प्राप्त हुई तो चेम्बर्स के प्रतिनिधिमंडल ने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया । ग्रामीणों से पुछ-ताछ एवं समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि पडोसी के दुश्मनों के द्वारा इस प्रकार की निम्न स्तरीय घटना को अंजाम दिया गया है । चेम्बर्स के अध्यक्ष डॉ श्री केसरी ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं रहस्य को उजागर करते हुए उक्त  घटना के दोषी को कडी से कडी सजा दी जाय।   उक्त प्रतिनिधि मंडल में सचिव शंकर साह , सिकन्दर साह, मुखिया,  रणजीत साह, शिवकेश्वर साह , महेंद्र बरनवाल, नितेश केसरी आदि चेम्बर्स पदाधिकारी उपस्थित थे ।

0 Response to "चेम्बर्स के प्रतिनिधिमंडल ने घटना स्थल का किया निरीक्षण "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article