
मनिअड्डा में बालू माफिया द्वारा चलाई गई गोली पुलिस ने किया तीन मोटरसाइकिल को जप्त माहौल बना है तनावपूर्ण
Wednesday
Comment
मनिअड्डा में बालू माफिया द्वारा चलाई गई गोली
पुलिस ने किया तीन मोटरसाइकिल को जप्त
माहौल बना है तनावपूर्ण
जमुई । संजीव कुमार सिंहदौलतपुर पंचायत के मनिअड्डा मैं गुरुवार के सुबह बालू माफिया ने मनीयड्डा में गोली फाईरिग,पत्थरवाजी किया। दोनो पक्षों में तनावपूर्ण है। मनीयड्डा के लोगों बताया है कि अवैध बालू की धंधा चल रहा है । अवैध वालू चलने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। रात व दिन में चैन से सो नहीं पाते हैं। इस विरोध के कारण दौलतपुर के बालू माफिया ने मनिअड्डा, आकर चार राउंड गोली फायरिंग व पथराव भी किया। मनिअड्डा के पूरे ग्रामीणों ने एकजुट होकर लाठी डंडे से बालू माफियाओं को खदेड़ा। घटनास्थल पर पुलिस आई।
बालू माफिया का तीन मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त किया और थाना ले गया। दोनों पक्ष काफी आक्रोशित है। ग्रामीणों ने बताया कि यह मामला तीन-चार दिन पहले से चल रही है। जिसका पंचायत आज होने वाला था। लेकिन उससे पहले ही आग सुलग गई। बालू माफिया और मनिअड्डा के लोगों में तनातनी काफी है। कभी भी घटना कुछ घट सकती है। बताते चलें कि। यह बालु का खेल दौलतपुर घाट ही नहीं बल्कि कई घाटों मे चल रहा है। हर जगह ग्रामीण पुलिस को सूचना दे रही है लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान देना वाजिब नहीं समझते हैं। प्रशासन की थोड़ी सी चूक आज बड़ी घटना होते होते बच गया। दोनों पक्ष किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है।
0 Response to "मनिअड्डा में बालू माफिया द्वारा चलाई गई गोली पुलिस ने किया तीन मोटरसाइकिल को जप्त माहौल बना है तनावपूर्ण"
Post a Comment