-->
चार दिनों  से लापता बिक्कू की  बोरिंग के गड्ढे में मिली लाश आठ घंटे तक जमुई लखीसराय  सडक रही जाम

चार दिनों से लापता बिक्कू की बोरिंग के गड्ढे में मिली लाश आठ घंटे तक जमुई लखीसराय सडक रही जाम

चार दिनों  से लापता बिक्कू की
बोरिंग के गड्ढे में मिली लाश
आठ घंटे तक जमुई लखीसराय  सडक रही जाम 

जमुई । संजीव कुमार सिंह
जमुई  प्रखंड के भजौर गांव  के चार दिन से लापता बिकु कुमार  की लाश बोरिंग के गड्ढे में शनिवार को मिला।
  बिकु की लाश को देखते ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश हुआ और  लखीसराय जमुई मुख्य सडक को जाम कर दिया।  जाम करीब 8 घंटे तक रही । जमुई थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह,  एसडीओ लखींद्र पासवान, सदर बीडीओ पुरषोत्तम त्रिवेदी को दिन भर काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
शाम करीब छह बजे  समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। ग्रामीणों का बस एक ही मांग थी कि हत्या किस कारण और कैसे हुआ इसका खुलासा पुलिस तुरंत करें  ।  पुलिस पर ग्रामीणों का काफी आक्रोश देखा गया । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि प्रत्येक दिन थाना जाकर मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दिया करता था उसके बाद भी थानाप्रभारी एक बार भी इसे खोजने की कोशिश नहीं किया। पुलिस ने खोजी कुत्ता भी लाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगा । भागलपुर से पुलिस की टीम  आकर काम रही है अब देखना है कि पुलिस हत्यारे तक पहुंच पाती हैं या फिर ठंढे बस्ते में मामला दब जाएगा । ग्रामीणों ने बताया की भजोर निवासी  सुभाष सिंह के 13 वर्षीय पुत्र बिक्कू आठवीं क्लास का छात्र था। बिक्कू सुभाष सिंह का सबसे छोटा पुत्र था ।

0 Response to "चार दिनों से लापता बिक्कू की बोरिंग के गड्ढे में मिली लाश आठ घंटे तक जमुई लखीसराय सडक रही जाम "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article