-->
राष्ट्रीय लोक अदालत में 17423 में से 995 मामलों का हुआ निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत में 17423 में से 995 मामलों का हुआ निपटारा

राष्ट्रीय लोक अदालत में 17423 में से 995 मामलों का हुआ निपटारा

लगभग 4.6 करोड़ रूपये का हुआ समझौता
जमुई।संजीव कुमार सिंह
शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में मामलों के निपटारे  के लिए 11 बेंच बनाये गये थे। लोक अदालत में 17423 में से 995 मामलों का सुलह कराया गया। आपसी सहमति के आधार पर उपरोक्त मामलों का निपटारा किया गया। विभिन्न बैंकों तथा अन्य विभागों से बकाया संबंधित लगभग 4.6 करोड़  रूपये का समझौता हुआ। लोक अदालत में अपने मामलों का निपटारा कराने के लिए लोग अलग-अलग बेंचों के पास तैनात थे। लोक अदालत में बिजली से संबधित 02 मामलों में से 02 मामलों का निष्पादन किया गया  जिसमें 97 हजार 777 रूपए का समझौता हुआ। बीसएनएल के 228 मामले आए जिसमें 07 मामलों का निष्पादन हुआ व 16 हजार 500 रूपए का समझौता हुआ ।

बैंक से संबधित 16881 मामले आए जिसमें 923 मामले सलटाए गए  व 4 करोड़ 65 लाख 86 हजार 469 रूपए का समझौता हुआ ।  श्रम विभाग में से 09 मामले से 00 का निष्पादन हुआ। वही वन विभाग में कुल 263 मामले में से 56 मामलों का निपटारा किया गया जिसमें 1 लाख 500 रूपए पर समझौता हुआ। विभिन्न बेंचों पर मामले का समझौता कराने के लिए अधिवक्ता नवीता कुमारी सिन्हा, अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव, अधिवक्ता संजय कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता, अधिवक्ता शंभु कुमार, अधिवक्ता प्रवीण कुमार सिंह, अधिवक्ता श्यामल किशोर प्रसाद, अधिवक्ता कृष्ण मोहन सहाय, अधिवक्ता सुनिल कुमार, बनारसी प्रसाद रावत, हरे कृष्ण कुमार सहित कई अधिवक्ता व पक्षकार मौजूद थे।

लोक अदालत में कराएं अधिक से अधिक मामलों का निपटारा: एडीजे द्वितीय
जमुई। संजीव कुमार सिंह
व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। एडीजे द्वितीय विश्वनाथ प्रसाद सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  महावीर प्रसाद , जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय, सचिव विपिन सिन्हा, एडीजे तृतीय शब्बीर आलम, सब जज प्रथम दिवेश कुमार, सब जज तृतीय शशि भुषण कुमार,  प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी मनीष पांडेय, भारती कुमारी आदि न्यायिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप जलाकर उदघाटन किया। इस मौके पर जिला जज  ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम लोगों के लिए है। सभी लोग इसका लाभ उठायें।  मौके पर  अधिवक्ता धीरेन्द्र कुमार सिंह, कृष्ण कुमार पुरैयार,  देवेन्द्र कुमार सिंह ,नित्यानन्द यादव, कृष्ण नन्दन सिंह, विनय कुमार सिन्हा, पवन कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।

0 Response to "राष्ट्रीय लोक अदालत में 17423 में से 995 मामलों का हुआ निपटारा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article