
एलआईसी कर्मियों ने किया प्रदर्शन
Monday
Comment
एलआईसी कर्मियों ने किया प्रदर्शन
जमुई। संजीव कुमार सिंहसोमवार को जमुई के एलआईसी कार्यालय के समीप एलआईसी कर्मीयों ने एलआईसी के शेयर को बेचे जाने के सरकार द्वारा लिए गए फैसले के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। एलआईसी के शाखा प्रबंधक उमाकांत, कुंदन किशोर, पंकज सिंह, लाल बाबू राम, अमित कुमार, विपिन, भोला सिंह सहित कई कर्मियों ने शाखा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर उमाकांत ने बताया कि बजट में एलआईसी के शेयर को बेचने का प्रावधान किया गया जिसके अनुकुल हम सभी कर्मी इसके विरोध में खड़े हुए हैं। वही पंकज सिंह ने कहा कि सरकार की यह नीति गलत है । इसका हमलोग विरोध करते है। उन्होनें एलआईसी के आंशिक विनिवेश के प्रस्ताव को राष्ट्रहित के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह कंपनी इस समय पूंजी के मामले में भारत की सबसे बड़ी वित्तीय कंपनी है जो भारतीय स्टेट बैंक को भी पीछे छोड़ चुकी है। विरोध कर रहे कर्मियों ने कहा कि 4 फरवरी को भी 1 घंटे का हड़ताल किया जाएगा।
0 Response to "एलआईसी कर्मियों ने किया प्रदर्शन"
Post a Comment