
सड़क दुर्घटना में झाझा नप के अधिकारी घायल
Monday
Comment
सड़क दुर्घटना में झाझा नप के अधिकारी घायल
जमुई। आकाश राजजमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित मोहलीगढ़ के समीप सड़क दुर्घटना में झाझा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामाशीष तिवारी बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल ईओ इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उनका इलाज करने के उपरांत पटना रेफर कर दिया है। चिकित्सक मनीषी आनंत ने बताया कि दुर्घटना में ईओ का दाहिना पैर और बाया हाथ टूट है। दुर्घटना के बारे में बताते हुए घायल ईओ ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर जमुई से झाझा जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक मोहलीगढ़ चौक के समीप पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार उन्हें अपनी साइड छोड़कर सीधी उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
0 Response to "सड़क दुर्घटना में झाझा नप के अधिकारी घायल"
Post a Comment