-->
पूर्व मंत्री की सभा को ले तैयारी शुरू कई दिग्गज सभा में करेंगे शिरकत

पूर्व मंत्री की सभा को ले तैयारी शुरू कई दिग्गज सभा में करेंगे शिरकत

पूर्व मंत्री की सभा को ले तैयारी शुरू
कई दिग्गज सभा में करेंगे शिरकत

जमुई। पम्पी सिंह
 मुंगेर पुलिस के विरोध और पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के समर्थन में 16 फरवरी को स्थानीय श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में होने वाले आम सभा की तैयारी शुरू हो गई है। जिला नागरिक विकास मंच के सदस्य पप्पू मंडल,  मनोज कुमार पोली, संतोष कुमार सिंह, पप्पू सिंह, पवन सिंह रावत, रतन सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, साकेन्द्र राम सहित दर्जनभर सदस्यों ने गुरुवार को श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में होने वाले सभा स्थल का जायजा लिया। तैयारी समिति के पवन सिंह रावत ने बताया कि जमुई के जन नेता पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को मुंगेर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाए जाने के कारण जमुई सहित बिहार की जनता में जनाक्रोश फैल गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह छात्र जीवन से ही जोर- जुल्म का विरोध किया है। वे किसानों, नौजवानों, मजदूरों और व्यवसायियों के हक हकूक और सम्मान के लिए  समय-समय पर उनके साथ खडा होकर उनके आवाज को बुलंद किया है। इनकी लोकप्रियता का बढ़ना विरोधियों को रास नहीं आया और राजनीतिक साजिश के तहत  मुंगेर पुलिस को ढाल बनाकर इनके आवाज को दबाने की कोशिश किया है। इसका जवाब आने वाले दिनों में जमुई सहित बिहार की जनता का जनसमर्थन देगा। जिसकी शुरुआत 16 फरवरी को जमुई में होने वाले विशाल आमसभा से किया जा रहा है। उन्होनें बताया की सभा की सफलता को लेकर रजिस्ट्री कचहरी के समीप केकेएम कॉलेज रोड मे अभय सिंह स्मृति भवन मे कार्यालय खोला गया। प्रचार गाडी एवं लोगों के समूह गांव-गांव जाकर लोगों को सभा में आने के लिए आमंत्रण कर रहे हैं। पवन सिंह रावत ने बताया की सभा में नरेंद्र सिंह के अलावा पूर्व सांसद अरुण कुमार, डॉक्टर गजेंद्र मांझी, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, विजय कुशवाहा सहित बिहार के दर्जनभर नेता शामिल होंगे।

0 Response to "पूर्व मंत्री की सभा को ले तैयारी शुरू कई दिग्गज सभा में करेंगे शिरकत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article