
शिक्षकों की हड़ताल को लेकर कड़क हुआ शिक्षा विभाग
Thursday
Comment
शिक्षकों की हड़ताल को लेकर कड़क हुआ शिक्षा विभाग
जमुई। संजीव कुमार सिंहजिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने गुरूवार को एक पत्र जारी कर जिले के सभी बीइओ को निर्देश दिया है कि हड़ताल में जाने वाले तथा हड़ताल पर नहीं जाने वाले शिक्षकों की सूची तैयारी कर दो दिनों की सूची उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्र में अंकित है कि जो शिक्षक वीक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे । उन्हें सेवा से अनाधिकृत अनुपस्थित मानते हुए नो वर्क, नो पे के सिद्धांत के अंतर्गत वेतन देय नहीं होगा और कार्य पर अनुपस्थिति की अवधि सेवा में टूट मानी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो शिक्षक वीक्षण कार्य तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करेंगें उन पर इसके आरोप में भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही निलंबित करते हुए विभागीय/ अनुशासनिक कार्रवाई अविलंब प्रारंभ की जाएगी। डीइओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वांछित प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से कार्यालय को उपलब्ध कराएं। विलंब की स्थिति में अग्रेतर कार्रवाई करने को बाध्यता होगी।
0 Response to "शिक्षकों की हड़ताल को लेकर कड़क हुआ शिक्षा विभाग"
Post a Comment