
धर्म सौहार्द और भाईचारा को मजबूत करता हैः भास्कर
Saturday
Comment
धर्म सौहार्द और भाईचारा को मजबूत करता हैः भास्कर
जमुई। अभिषेक कुमार सिन्हाजिले के झाझा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 स्थित हनुमान मंदिर के पांचवें स्थापना दिवस पर महाभंडारा कराया गया। महाभंडारा में लगभग आठ हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किया । इस आयोजन का शुभारंभ झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भास्कर रंजन, पूर्व चेयरमैन संजय सिन्हा, नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत फीता काटकर किया गया। मौके पर आपसी सौहार्द भाईचारा को बढ़ावा देने राशिद अहमद मुखिया, अरुण यादव, पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भास्कर रंजन ने कहा कि धर्म आपसी भाईचारा को मजबूत करता है और धर्म कभी किसी का बुरा नहीं चाहता । बुरा तो इंसान होता है , धर्म कभी बुरा नहीं होता। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, कुंदन कुमार, आकाश कुमार, बम कुमार, ध्रुव ताती, नरेश पासवान, सूरज कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
0 Response to "धर्म सौहार्द और भाईचारा को मजबूत करता हैः भास्कर "
Post a Comment