-->
पुलिस छावनी में  तब्दील है संतु गांव

पुलिस छावनी में तब्दील है संतु गांव

पुलिस छावनी में  तब्दील है संतु गांव 

जमुई ।
जमुई प्रखंड के अमरथ पंचायत के संतु गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई  है।  जिले के आला अधिकारी से लेकर दर्जनों पुलिस के जवान, एसएसबी के जवान, सेफ के जवान, बिहार पुलिस  संतु गांव में रविवार  की रात से ही अपना डेरा जमाए हुए हैं । बताते चलें कि सरस्वती पूजा के विसर्जन के बाद दोनो समुदाय में तनाव हो गया । तनाव में गोली भी चली, कुछ पत्थरबाजी भी हुआ उसके बाद पुलिस प्रशासन रात से संतु गांव में डेरा डाल  कर बैठा हुआ है। दोनों पक्षों को जिला प्रशासन डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर, एसडीओ लखींद्र पासवान, झाझा डीएसपी भाष्कर रंजन, जमुई डीएसपी लाल बाबू यादव, सदर बीडीओ सहित दर्जनभर पदाधिकारी दोनों समुदाय को एक रास्ता पर लाने की कोशिश करने में रात से ही लगे हैं । दिन भर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन संतु गांव के हर गली मुहल्ले में छावनी के रूप में तब्दील रहा। मिडिल स्कूल पर पुलिस प्रशासन अपनी पडाव  बनाए हुए हैं । पुलिस प्रशासन रात से ही स्कूल के कई रुम में अपना डेरा जमाए हुए है। गांव में दो पक्षों के बिच तनाव होने के कारण  सोमवार  को ब विद्यालय में छात्र छात्राए नहीं आए। स्कूल की शिक्षा व्यवस्था आज पूरी तरह ठप रही।  गांव में अभी भी दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है ।

0 Response to "पुलिस छावनी में तब्दील है संतु गांव "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article