
जिले में अवैध पैथोलॉजी सेंटर मामला, दब गया ठंढे बस्ते में
Wednesday
Comment
जिले में अवैध पैथोलॉजी सेंटर मामला, दब गया ठंढे बस्ते में
नहीं हुई है जिले में अभी तक एक भी छापेमारी
जमुई। संजीव कुमार सिंहजिले में चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर संचालक आज भी बल्ले बल्ले है। जिले में मात्र चार सेंटर ही वैध है बांकी जिले में सभी अवैध होने के बाद भी जिले के अधिकारी ध्यान नहीं देते है । स्वास्थ्य विभाग इसके लिए टीम भी गठित किया । उसके बाद भी अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर आज भी चल रही है । जबकी जांच कर सेंटर को सील करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी करने की बात हुई थी। मालूम हो कि सरकार के अपर सचिव डा. राजीव कुमार ने जिले के सभी सिविल सर्जन को जिले में अवैध रूप से चल रहे सभी पैथोलॉजी सेंटर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। साथ ही यह भी कहा गया है कि कार्रवाई का प्रतिवेदन मुख्यालय को भेजा जाए। विभाग द्वारा जारी सूची में जिले में मात्र चार पैथोलॉजी सेंटर ही वैध रूप से संचालित है जिसमें रॉयल लैब झाझा, सौरभ जांघ घर जमुई, गौरव पैथोलॉजी जांच घर जमुई, और अपना जांच घर झाझा शामिल है।
गठित जांच टीम में शामिल है यह पदाधिकारी :
गठित जांच टीम में एसीएमओ डा. विजयेंद्र सत्यर्थी, लिपिक प्रमोद कुमार जमुई सदर, झाझा प्रखंड और गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के पैथोलॉजी सेंटर का जांच करेंगे। वहीं सिकंदरा, अलीगंज और चकाई प्रखंड में धीरेन मुंडा जांच करेंगे। वहीं खैरा, सोनो और लक्ष्मीपुर प्रखंड को लिपिक विपिन कुमार पैथोलॉजी सेंटर का जांच करेंगे।
जिले में अवैध रूप से संचालित जांच सेंटर की सूची :
झाझा पैथोलॉजी झाझा जमुई(पोपलर), झारखंड जांच घर जमुई रोड सिकंदरा, सोनू जांच घर सिकंदरा बाजार, प्राइमरी हेल्थ सेंटर सिकंदरा, चिकित्सा जांच घर जमुई रोड सिकंदरा, अरोग्य सेवा सेंटर अलीगंज, इरम पैथोलॉजी सेंटर अलीगंज, देव पैथोलॉजी अलीगंज, पटना जांच घर अलीगंज, पैथोलॉजी सर्विस सेंटर अलीगंज, कपिल डिगनोटीक सेंटर जमुई, डेजी जांच घर बायपास रोड जमुई, आरके जांच घर जमुई, रीना पैथोलॉजी जांच घर गांधी मार्केट जमुई, नंदीता जांच घर जमुई, जीवनदीप जांच घर जमुई, आर्दश जांच घर जमुई, किसान जांच घर बोधवन तालाब जमुई, लाल पैथोलॉजी जमुई, सोना पैथोलॉजी बायपास रोड जमुई, राजधानी लैब जमुई, ओम सांई खैरा मोड़ जमुई, मॉर्डन डिगनोसीट सेंटर जमुई, कुमार पैथोलॉजी गांधी मार्केट जमुई शामिल है।
क्या कहते है प्रभारी सिविल सर्जन :
इस संबंधन में सिविल सर्जन डा. विजेन्द्र सत्यार्थी ने बताया कि जिले में मात्र चार पैथोलॉजी सेंटर ही वैध है। बाकी सभी पर जल्द ही कारवाई
होगी।
0 Response to "जिले में अवैध पैथोलॉजी सेंटर मामला, दब गया ठंढे बस्ते में "
Post a Comment